VIDEO: टोल के बाद शहर में वकील पर हमला, हंगामा
बाराबंकी। हैदरगढ़ इलाके में लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे पर वकील को टोल कर्मियों द्वारा पीटने के बाद चल रहा बवाल अभी समाप्त भी नहीं हुआ है कि शहर में दूसरा मामला हो गया। बृहस्पतिवार को शहर के पल्हरी चौराहा के पास रहने वाले अधिवक्ता मोहम्मद आसिफ के अनुसार उनकी मार्केट के सामने वाहनों का अवैध स्टैंड संचालित होता है। आज वह जब कचहरी आते समय वाहन चालकों को मना कर रहे थे तो कुछ लोगों ने उन पर हमला बोल दिया। घटना की सूचना पाकर भारी संख्या में वकील मौके पर पहुंचे। वकीलों ने कोतवाली में भी पहुंच कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2026, 19:30 IST
VIDEO: टोल के बाद शहर में वकील पर हमला, हंगामा #SubahSamachar
