Video : सीतापुर की महमूदाबाद सीएचसी में निरीक्षण करने डीएम
सीतापुर में जिलाधिकारी डॉ राजा गणपति आर ने शनिवार सुबह महमूदाबाद सीएचसी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परिसर में गंदगी देखकर नाराज़गी जताई। उन्होंने दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। मरीजों से संवाद भी किया है। अभी उनका निरीक्षणचलरहाहै।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 11:27 IST
Video : सीतापुर की महमूदाबाद सीएचसी में निरीक्षण करने डीएम #SubahSamachar
