VIDEO: संजय निषाद का राहुल गांधी पर तंज... मैं मछली डाल रहा हूं, वह मछली पकड़ रहे हैं, निषाद अब किसी के जाल में फंसने वाले नहीं

उत्तर प्रदेश के मत्स्य मंत्री संजय निषाद रविवार को अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की और मछुआरा समुदाय से मुलाकात की। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने बिहार चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि “बिहार में बहार है” और वहां के लोगों से अपील की कि बिहार में भी एनडीए की सरकार बने, क्योंकि जब केंद्र और राज्य में एक ही सरकार होती है, तभी विकास की रफ्तार बढ़ती है और अभिभावक की तरह शासन सही दिशा में काम करता है। निषाद ने बताया कि बिहार में लगभग 18 प्रतिशत मछुआरे हैं, जो इस बार आरक्षण के मुद्दे पर वोट कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों ने मछुआरों को ठगा जबकि वर्तमान सरकार उनके हित में लगातार काम कर रही है। मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मछुआरों के लिए 140 परियोजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें से दो परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं। मछली उत्पादन के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश देश में लगातार दो वर्षों से प्रथम स्थान पर है। राज्य अब आत्मनिर्भर बन चुका है और अन्य राज्यों व देशों को भी हाईटेक उत्पादन की सलाह दी जा रही है। राहुल गांधी की ओर से तालाब में मछली पकड़ने के सवाल पर उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा “मैं मछली डाल रहा हूं, वह मछली पकड़ रहे हैं, निषाद अब किसी के जाल में फंसने वाले नहीं।”

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 17:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: संजय निषाद का राहुल गांधी पर तंज मैं मछली डाल रहा हूं, वह मछली पकड़ रहे हैं, निषाद अब किसी के जाल में फंसने वाले नहीं #SubahSamachar