VIDEO: ग्राम प्रधान चुनाव के विवाद में मारपीट, पीड़ित पक्ष ने पुलिस के खिलाफ शुरू किया धरना
ग्राम प्रधान चुनाव को लेकर मारपीट हुई। इसमें एक भाजपा विधायक के इशारे पर एक पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जबकि पीड़ित पक्ष थाने का चक्कर लगा रहा है। पीड़ित युवक को पहले गांव में मारा गया। इसके बाद थाने के सामने भी उसकी पिटाई हुई। दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक पक्षीय कार्रवाई के विरोध में पीड़ित पक्ष के लोगों ने तहसील सदर के सामने तिकोनिया पार्क में धरना शुरू कर दिया है। मामला थाना पूराकलंदर के बरवा गांव का है। यहां पर प्रधान के चुनाव को लेकर एक युवक भावी प्रत्याशी के पक्ष में उसके साथ घूम रहा था। इसके बाद विपक्षियों ने उसको फोन करके बुलाया और उसकी पिटाई कर दी और उसी के खिलाफ थाना पूराकलंदर में भाजपा विधायक के इशारे पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जबकि पीड़ित का मुकदमा नहीं दर्ज किया गया। इसके विरोध में तिकुनिया पार्क में परिवार ने धरना शुरू किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 17:43 IST
VIDEO: ग्राम प्रधान चुनाव के विवाद में मारपीट, पीड़ित पक्ष ने पुलिस के खिलाफ शुरू किया धरना #SubahSamachar
