VIDEO: गोले में भरना था सन 1757, लेकिन जल्दबाजी में भर दिए दूसरी तारीख
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा रविवार को आठ केंद्रों पर संपन्न हुई। इसमें 279 सीटों के सापेक्ष 2332 परीक्षार्थी शामिल हुए। शिक्षा विभाग ने परीक्षा को शांतिपूर्वक तरीके से आयोजित कराई। यह परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक हुई। इसके अलावा विकलांग अभ्यर्थियों के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया गया। परीक्षा ओएमआर सीट पर कराई गई, जिसके प्रथम भाग में सामान्य मानसिक योग्यता परीक्षण के 90 बहुविकल्पीय प्रश्न थे। वहीं द्वितीय भाग में शैक्षिक अभिरुचि परीक्षण के 90 बहुविकल्पीय प्रश्न (35 विज्ञान, 35 सामाजिक विज्ञान एवं 20 प्रश्न गणित) थे। प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित थे। इसमें ऋणात्मक अंकन नहीं है। परीक्षार्थी जीआईसी अकबरपुर से परीक्षा देकर बाहर निकले। कुछ ने सभी प्रश्नों के जवाब दिए। विद्यार्थियों ने समय के अभाव में या हल न कर पाने पर छोड़ दिए। वहीं कुछ ने गोले में सन 1757 भरना था, लेकिन जल्दबाजी में दूसरी तारीख भर दिया। इस दौरान बातचीत की गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 17:35 IST
VIDEO: गोले में भरना था सन 1757, लेकिन जल्दबाजी में भर दिए दूसरी तारीख #SubahSamachar
