VIDEO: Ayodhya:सावन झूला मेला में एनएच 27 पर छोटे वाहनों के लिए नहीं लागू होगा यातायात प्रतिबंध
रामनगरी में 27 जुलाई से शुरू हो रहे सावन झूला मेला और सावन के तीसरे सोमवार पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर है। अब एनएच 27 हाईवे पर छोटे वाहनों के लिए कोई प्रतिबंध नहीं होगा। रूट डायवर्जन केवल भारी वाहनों के लिए होगा। छोटे वाहनों से आने वाले श्रद्धालु अब एक निश्चित पार्किंग में वहां को पार्क कर सकेंगे। इसके बाद स्नान और दर्शन पूजन कर अपने गंतव्य को वापस लौट सकेंगे। इसके अलावा लखनऊ से गोरखपुर व बस्ती जाने वाले राहगीर भी छोटे वाहनों से जा सकेंगे। इनके लिए कोई प्रतिबंध नहीं होगा। भारी वाहनों का रूट डायवर्जन लखनऊ से आने वाले वाहनों के लिए बाराबंकी से किया गया है। वहीं, प्रयागराज से आने वाले भारी वाहनों को सुल्तानपुर के कूड़ेभार से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर किया गया है। गोरखपुर से आने वाले भारी वाहनों को बस्ती से डायवर्ट किया गया है। इन सभी जगह से अयोध्या आने वाले छोटे वाहनों पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। एसपी ट्रैफिक एपी सिंह ने बताया कि छोटे वाहनों को इस प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है। वह अपने गंतव्य तक इस हाईवे से आ और जा सकेंगे। यदि वे अयोध्या आ रहे हैं तो एक निश्चित पार्किंग में अपने वाहन को पार्क कर सकेंगे। दरअसल अयोध्या का प्राचीन और प्रसिद्ध सावन झूला मेला 27 जुलाई से शुरू हो रहा है, जो सावन के अंतिम दिन पूर्णिमा को रक्षाबंधन पर समाप्त होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 24, 2025, 16:20 IST
VIDEO: Ayodhya:सावन झूला मेला में एनएच 27 पर छोटे वाहनों के लिए नहीं लागू होगा यातायात प्रतिबंध #SubahSamachar