Video : अयोध्या...फेसबुक पर विज्ञापन के जरिये ट्रैक्टर बेचने और सस्ते दाम में नया ट्रैक्टर दिलाने के नाम पर ठगी
फेसबुक पर विज्ञापन के जरिये ट्रैक्टर बेचने और सस्ते दाम में नया ट्रैक्टर दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में अयोध्या पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इनायत नगर क्षेत्र के उछाहपाली गांव निवासी पीड़ित ने फेसबुक पर पुराने ट्रैक्टर को बेचने और नया ट्रैक्टर लेने से संबंधित एक विज्ञापन दिया था। इसी विज्ञापन को देखकर आरोपी ने पीड़ित को फोन किया और भरोसा दिलाया कि वह उसे बेहद कम कीमत में नया ट्रैक्टर दिलवा देगा। आरोपी पीड़ित को एक ट्रैक्टर यार्ड में ले गया, जहां उसने नया ट्रैक्टर दिखाकर जल्द डिलीवरी का झांसा दिया। आरोपी की बातों में आकर पीड़ित ने अपने बैंक खाते से 2 लाख 80 हजार रुपये आरोपी के खाते में ट्रांसफर कर दिए। रुपये मिलने के बाद आरोपी ने मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया और ट्रैक्टर देने से साफ इनकार कर दिया। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने थाना इनायतनगर में मुकदमा दर्ज कराया। मामले की जांच में इनायतनगर पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बाराबंकी निवासी आरोपी चंद्र प्रकाश वर्मा उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खाते से 90 हजार रुपये होल्ड करवा दिए हैं। आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 19:02 IST
Video : अयोध्याफेसबुक पर विज्ञापन के जरिये ट्रैक्टर बेचने और सस्ते दाम में नया ट्रैक्टर दिलाने के नाम पर ठगी #SubahSamachar
