Agra News: इंडिया ताइक्वांडो के अध्यक्ष नामदेव शिरगांवकर ने किया ताज का दीदार
आगरा। इंडिया ताइक्वांडो के अध्यक्ष नामदेव शिरगांवकर ने सोमवार को ताजमहल का दीदार किया। उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो कमेटी के सचिव डॉ. रजत आदित्य दीक्षित के नेतृत्व में आगरा ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष शम्मी तोमर और महासचिव सौरव चौहान ने उनका स्वागत किया। ताजमहल देखने के बाद शिरगांवकर ने आगरा में ताइक्वांडो की संभावनाओं की सराहना की। आगरा ताइक्वांडो एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि संस्था की ओर से आगरा में जल्द ही एक प्रोफेशनल ताइक्वांडो लीग का आयोजन किया जाएगा। इस लीग का मुख्य उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को एक बड़ा मंच प्रदान करना। इस दौरान एसोसिएशन के सचिव रवि, संयुक्त सचिव परमिंदर स्वरूप, विक्रम सक्सेना, विशाल सक्सेना आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2026, 02:39 IST
Agra News: इंडिया ताइक्वांडो के अध्यक्ष नामदेव शिरगांवकर ने किया ताज का दीदार #IndiaTaekwondoPresidentNamdevShirgaonkarVisitedTheTaj #SubahSamachar
