Agra News: रुनकता में पहली बार हुई नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता
रुनकता। कस्बा रुनकता की लौहरी पार्टी में सोमवार रात पहली बार नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में राहुल सिकरवार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि ऋषि सिकरवार द्वितीय स्थान पर रहे। आयोजन कमेटी ने प्रथम और द्वितीय स्थान पर आए खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस दौरान अन्नू सिकरवार, राजेश सिकरवार, धीरज सिकरवार, पुनीत सिकरवार, रामराज सिकरवार, यशपाल सिकरवार (बाबा) आदि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में मंजीत सिकरवार, हेमंत सिकरवार, कुलदीप सिकरवार, सुरजीत ठाकुर, जितेंद्र सिकरवार, सतेंद्र सिकरवार का विशेष योगदान रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2026, 02:38 IST
Agra News: रुनकता में पहली बार हुई नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता #NightVolleyballCompetitionHeldForTheFirstTimeInRunkata #SubahSamachar
