VIDEO: अधिवक्ता को घंटों थाने में बैठाने का मामला: वकीलों का प्रदर्शन, सड़क जाम कर एसपी कार्यालय का घेराव
अधिवक्ता को कई घंटे तक थाना सफदरगंज में बैठाए जाने के मामले को लेकर गुरुवार को जिले के वकीलों में भारी आक्रोश देखने को मिला। नाराज अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए परिसर में प्रदर्शन किया और कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दी। इसके बाद बड़ी संख्या में अधिवक्ता एसपी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने घेराव कर जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित वकील “पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद” और “अधिवक्ता एकता जिंदाबाद” जैसे नारे लगाते रहे। इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, महामंत्री रामराज यादव सहित भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे। वकीलों ने पुलिस प्रशासन पर अधिवक्ताओं के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 22, 2025, 14:52 IST
VIDEO: अधिवक्ता को घंटों थाने में बैठाने का मामला: वकीलों का प्रदर्शन, सड़क जाम कर एसपी कार्यालय का घेराव #SubahSamachar
