Video : अंबेडकरनगर...बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में विहिप का प्रदर्शन, पुतला दहन

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचार के विरोध में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के निकट डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप पुतला दहन किया और नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया। विहिप कार्यकर्ताओं का कहना था कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के लोगों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। वहां धार्मिक स्थलों और आम नागरिकों पर हमलों की खबरें सामने आ रही हैं, जो चिंता का विषय हैं। संगठन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे को गंभीरता से उठाने और पीड़ितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को इस मामले में कूटनीतिक स्तर पर हस्तक्षेप कर बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की पहल करनी चाहिए। साथ ही, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2025, 14:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Video : अंबेडकरनगरबांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में विहिप का प्रदर्शन, पुतला दहन #SubahSamachar