Video: बामौर मंडी के पास विशालकाय अजगर मिलने से हड़कंप, वन विभाग ने किया रेस्क्यू, 24 घंटे में दूसरी बार मिला
बामौर मंडी के समीप गौरीशंकर प्रजापति के खेत में करीब 12 फीट लंबा अजगर देखे जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में इसकी सूचना वन विभाग काे दी गई। मौके पर पहुंचे विभाग की टीम ने सर्प मित्र मयंक ठाकुर की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू किया। टीम ने अजगर को ग्राम हरदुआ के जंगलों में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया। अजगर के रेस्क्यू होने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि इस प्रकार की स्थिति में घबराएं नहीं और तुरंत प्रशासन या वन विभाग को सूचना दें। इसी जगह दो दिन में यह दूसरा अजगर निकला है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2025, 19:37 IST
Video: बामौर मंडी के पास विशालकाय अजगर मिलने से हड़कंप, वन विभाग ने किया रेस्क्यू, 24 घंटे में दूसरी बार मिला #SubahSamachar
