शाहबाद में बाइक सवार दोस्तों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत

शाहबाद में शुक्रवार देर रात करीब साढ़े दस बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बाइक सवार दो दोस्तों को अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी। बाइक सवार दोनों दोस्त रिश्तेदारी से लौट रहे थे। इस दुर्घटना में बाइक चला रहे युवक आशुतोष उर्फ आशू श्रीवास्त (30) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा उसका साथी ललित सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक संभल जनपद के चंदौसी नगर स्थित गणेश कॉलोनी गली नंबर 8 निवासी आशुतोष उर्फ आशु श्रीवास्तव (30) अपने दोस्त ललित सिंह, जो गली नंबर 11 के रहने वाले हैं, के साथ बरेली जनपद के मीरगंज क्षेत्र में रिश्तेदारी में गए थे। शुक्रवार देर रात करीब साढ़े दस बजे दोनों बाइक से चंदौसी के लिए लौट रहे थे। इसी दौरान शाहबाद-रामपुर रोड स्थित पीपला मंसूरपुर गांव के पास सामने से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में आशुतोष उर्फ आशु श्रीवास्तव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ललित गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को अस्पताल पहुंचाया। इधर, जब दोनों युवक देर रात तक घर नहीं लौटे तो ललित के जिला शाहजहांपुर निवासी गौरव सिंह मामा ने उसके फोन पर कॉल की। कॉल पुलिस ने रिसीव की और हादसे की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गौरव सिंह सहित अन्य परिजन तत्काल शाहबाद सीएचसी पहुंच गए। उधर मृतक के परिवार के लोगों से लोग वीडियो कॉल कर जानकारी देने की कोशिश कर रहे थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 20:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


शाहबाद में बाइक सवार दोस्तों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत #SubahSamachar