Una: 33वीं सब जूनियर थ्रोबॉल चैंपियनशिप, बनारस के लिए हिमाचल टीम का सघन अभ्यास शुरू
33वीं सब जूनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल चैंपियनशिप, जो बनारस (वाराणसी) में आयोजित होने जा रही है, के लिए हिमाचल प्रदेश की सब जूनियर थ्रोबॉल टीम ने अपना सघन अभ्यास शुरू कर दिया है। चयनित खिलाड़ी इन दिनों नियमित प्रशिक्षण शिविर में भाग लेकर अपने खेल कौशल को निखार रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 21, 2025, 14:17 IST
Una: 33वीं सब जूनियर थ्रोबॉल चैंपियनशिप, बनारस के लिए हिमाचल टीम का सघन अभ्यास शुरू #SubahSamachar
