Una: जॉब ट्रेनी पॉलिसी पर बरसे पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर

प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा लाई जा रही जॉब ट्रेनी पॉलिसी पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने खुलासा किया कि अभी हाल ही में अनुबंध पर लगे कर्मचारी भी अब ट्रेनी जॉब स्कीम में फंसे नजर आ रहे हैं। पहले एक परीक्षा देकर नौकरी में आए और अब दो साल के बाद फिर से परीक्षा देनी होगी। अगर दूसरी परीक्षा पास नहीं की, तो कर्मचारी ट्रेनी की सीढ़ी से ऊपर नहीं चढ़ पाएंगे, जिससे न सिर्फ वेतनमान प्रभावित होगा बल्कि पदोन्नति के रास्ते भी बंद हो जाएंगे। वीरेंद्र कंवर ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ओपीएस का सपना दिखाकर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार अब कर्मचारियों की उम्मीदों को रौंद रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 24, 2025, 15:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Una: जॉब ट्रेनी पॉलिसी पर बरसे पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर #SubahSamachar