अवैध खनन पर पर ऊना जिला प्रशासन की कार्रवाई, आधी रात को मारा छापा, तीन टिपर व एक पोकलेन जब्त
अवैध अवैज्ञानिक खनन पर ऊना जिला प्रशासन की आधी रात को छापा मारा। उपायुक्त जतिन लाल की अगुवाई में रात 12:00 बजे विशेष टीम ने यह कार्रवाई की। इस दाैरान फतेहपुर में स्वां नदी से तीन टिपर व एक पोकलेन जब्त की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 25, 2025, 11:18 IST
अवैध खनन पर पर ऊना जिला प्रशासन की कार्रवाई, आधी रात को मारा छापा, तीन टिपर व एक पोकलेन जब्त #SubahSamachar