जालंधर में पांचवीं मंजिल पर पेंटिंग कर रहे दो मजदूरों की गिरने से मौत
जालंधर में कूल रोड पर पंजाब नेशनल बैंक और पुराने ईडी ऑफिस वाली इमारत पर पेंटिंग का काम कर रहे दो मजदूरों की 5वीं मंजिल से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसा शाम करीब 5 बजे हुआ, जब एक मजदूर का पैर सीढ़ी से फिसला और दूसरा उसे बचाने की कोशिश में संतुलन खो बैठा। दोनों नीचे गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। शवों को सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है, जहां अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों ने सेफ्टी बेल्ट नहीं पहन रखी थी, जबकि उन्हें बेल्ट उपलब्ध कराई गई थी। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सुरक्षा मानकों की जांच शुरू कर दी है। दोनों मजदूरों की उम्र 40 से 50 साल के बीच बताई जा रही है। वे पहले दिन ही इस इमारत पर काम करने आए थे और अपनी साइकिलें नीचे खड़ी करके ऊपर चढ़े थे। स्थानीय लोगों और मॉर्च्युरी स्टाफ के अनुसार, मजदूरों के बारे में कोई दस्तावेज या जानकारी नहीं मिली। प्रारंभिक अनुमान में वे बिहार के लग रहे हैं, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि वे पंजाब के ही रहने वाले हो सकते हैं। पुलिस ने ठेकेदार को सूचना दे दी है और पूरे मामले की जांच जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 04:47 IST
जालंधर में पांचवीं मंजिल पर पेंटिंग कर रहे दो मजदूरों की गिरने से मौत #SubahSamachar
