हनुमानगढ़ी मंदिर से पांच पीतल के घंटे ले गए दो चोर गिरफ्तार, VIDEO

पुलिस ने रविवार को मोहरगंज तालाब के पास से दो शातिर चोर को 5 पीतल के घंटे के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए दोनों में विकास राजभर (35) सिवाने थाना बलुआ और सूरज उर्फ भोदू (20) सिगहा थाना बलुआ के निवासी हैं। प्रभारी थानाध्यक्ष बलुआ अतुल कुमार ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है। दो दिन पहले हनुमानगंढ़ी मन्दिर से चोरों ने 5 पीतल के घंटें उठा ले गए थे। ग्राम भलेहटा थाना बलुआ निवासी मंशा गिरी के लिखित सूचना के आधार मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही थी। इसी क्रम में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे की ओर से अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने के निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के पर्यवेक्षण में कार्रवाई तेज की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 16:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


हनुमानगढ़ी मंदिर से पांच पीतल के घंटे ले गए दो चोर गिरफ्तार, VIDEO #SubahSamachar