Chhattisgarh Encounter: राजनांदगांव में पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 90 और 26 लाख के दो इनामी नक्सली ढेर

मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के मदनवाड़ा थाना क्षेत्र के बंडा पहाड़ रेतेगांव के पास हुए पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में मारे गए दो शीर्ष नक्सली लीडर्स के शव को मोहला जिला मुख्यालय लाया गया है। मारे गए नक्सलियों के पास से इंसास राइफल,303 राइफल,कपड़े दवाई कॉर्डेक्स तार और अन्य सामान बरामद किया गया है। अलग-अलग राज्यों में इन नक्सलियों पर लाखों रुपये का इनाम था। मोहला मानपुर पुलिस, आइटीबीपी कांकेर पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत दोनों नक्सलियों को पुलिस ने नक्सली मुठभेड़ में ढेर किया है। नवगठित जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के मदनवाड़ा थाना क्षेत्र के बंडा पहाड़ रेतेगांव के पास कल बुधवार को हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर विजय रेड्डी जिस पर छत्तीसगढ़ में 25 लाख, महाराष्ट्र में 25 लाख, आंध्र प्रदेश में 20 लाख और तेलंगाना में 20 लाख रुपए कुल 90 लाख रुपए का इनाम घोषित था। इसी तरीके से लोकेश सलामे के ऊपर छत्तीसगढ़ में 10 लाख, महाराष्ट्र में 16 लाख कुल 26 लाख रुपए का इनाम घोषित था। इन दोनों नक्सलियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। मोहला जिला मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर पुलिस अधीक्षक वाय.पी सिंह ने पूरे मामले की जानकारी दी। जहां अलग-अलग थाना क्षेत्र में इन दोनों नक्सलियों के ऊपर विभिन्न अपराध दर्ज हैं, शीर्ष नक्सली लीडर्स को पुलिस ने मार गिराया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 18:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Chhattisgarh Encounter: राजनांदगांव में पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 90 और 26 लाख के दो इनामी नक्सली ढेर #SubahSamachar