सक्ति में घर छोड़ने के बहाने मारपीट और लूट, दो आरोपी गिरफ्तार, लूट का सामान भी बरामद

सक्ति जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र में 7 नवंबर युवक अनिल कुमार नामदेव से मारपीट कर लुट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी सतीश पटेल 22 वर्ष, कुनाल बरेठ 19 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वही लुट के समानों को बरामद किया गया है,वही एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है। पीड़ित युवक अनिल कुमार नामदेव उम्र 34 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 06 बाराद्वार के द्वारा थाना बाराद्वार आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रायवेट कंपनी लांजीगढ (उडीसा) में नौंकरी करता है दिनांक 7 नवंबर को करीबन रात 09.45 बजे रेल्वे स्टेशन बाराद्वार से अपने घर जा रहा था एन.एच. 49 नहर पुल पोखर सूर्यवंशी पान ठेला के पास एक मोटर सायकल में दो लडके मिले उन लड़को ने चलो घर छोड़ देता हूं कहकर अपने मोटर सायकल में बैठाकर उसके घर न छोडकर सीधा पलाडीखुर्द ले गये एवं फोन से एक लडका बुलाकर तीनों मिलकर हांथ, मुक्का, लात एवं बेल्ट से मारपीट किये एव उसके पास रखे पर्स से 1000/- रूपये, एवं बैग में रखे डेल कंपनी का लैपटाप एवं मोबाई और डरा धमका मारपीट कर उसके मोबाईल नंम्बर 6266086524 में चल रहे गूगल पे से 11700/-रूपये अपने फोन पे में डाल लिया, कुल नगदी रकम 12700/-रूपये एवं जुमला रकम 30700/- रूपये लूट लिये। साथ ही एकलब्य छात्रावास पलाडीखुर्द के पास छोडकर भाग गये। जिसपर प्रकरण के फरार आरोपीयो की पतासाजी किया जा रही थी इस बीच मुखबीर से सूचना मिलने पर आरोपी सतीश पटेल, कुनाल बरेठ पिता दशरथ बरेठ को हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार की वही आरोपियो के मेमोरण्डम कथन के आधार पर नगदी 6000 रूपये एवं 1 नग डेल कंपनी का लेपटाॅप व 01 नग मोबाईल कीमती 18000 रूपये कुल जुमला दोनो आरेापियों को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। एक आरोपी फरार है जिसका पता तलाश जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 19:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


सक्ति में घर छोड़ने के बहाने मारपीट और लूट, दो आरोपी गिरफ्तार, लूट का सामान भी बरामद #SubahSamachar