VIDEO: गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों के सफरे शहादत को किया याद

गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों को नगर निगम परिसर में सोमवार को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। बैनर और पोस्टर्स के माध्यम से लोगों को चारों साहिबजादों की शहादत के बारे में अवगत कराया। पंजाबी विरासत समिति के पदाधिकारियों ने मंच से चारों साहिबजादों की शहादत का किस्सा सुनाया। कार्यक्रम में जिसमें विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं और एनसीसी कैडेट्स ने हिस्सा लिया। सभी ने हाथों में बैनर और पोस्टर लिए थे। छात्र-छात्राओं में गजब का उत्साह नजर आया। सभी ने जो बोले सो निहाल के जयकारे भी लगाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 22, 2025, 14:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों के सफरे शहादत को किया याद #SubahSamachar