घर से खेत देखने जा रहे राजगीर मिस्त्री के साथ दर्दनाक हादसा, VIDEO

मऊ के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के किन्नूपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास दादर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, उपचार के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक देवेंद्र राजभर (47) पुत्र मगन राजभर निवासी ताजेपुर बाबा का पुरवा थाना सरायलखंसी जो राजगीर मिस्त्री का काम करता था। गुरुवार की सुबह लगभग 8:30 बजे अपने घर से खेत देखने जा रहे थे। इसी दौरान जैसे ही सरायलखंसी थाना क्षेत्र के कीनूपुर रेलवे क्रॉसिंग पार कर ही रहा था कि मऊ की तरफ से जा रही दादर एक्सप्रेस की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीण एवं परिजनों ने आनन-फानन में उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, सुबह लगभग 11 बजे इलाज के दौरान मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को ही तो पूरे घर में कोहरा मच गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2026, 19:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


घर से खेत देखने जा रहे राजगीर मिस्त्री के साथ दर्दनाक हादसा, VIDEO #SubahSamachar