VIDEO: यातायात माह में ऐसा हाल...न हेलमेट का ध्यान, न सीट बेल्ट की फिक्र
यातायात माह में भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने से वाहन चालक बाज नहीं आ रहे। बाइक चालक न तो हेलमेट का प्रयोग कर रहे हैं और न ही कार चालक सीट बेल्ट ही लगा रहे हैं। इसके अलावा तीन से चार लोगों को बैठाकर बाइक चालक फर्राटा भरते सड़कों पर दिख रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 17:57 IST
VIDEO: यातायात माह में ऐसा हालन हेलमेट का ध्यान, न सीट बेल्ट की फिक्र #SubahSamachar
