सेंट्रल स्टेशन से स्वदेशी कॉटन मिल रैंप तक अप लाइन सुरंग में ट्रैक ढलाई शुरू

यूपीएमआरसी ने सोमवार को सेंट्रल स्टेशन से स्वदेशी कॉटन मिल रैंप तक अप लाइन सुरंग में ट्रैक स्लैब की ढलाई शुरू कर दी। तीन किलोमीटर लंबे भूमिगत हिस्से में अप लाइन और डाउन लाइन का निर्माण पूरा होते ही नौबस्ता तक ट्रेन आने-जाने का रास्ता तैयार हो जाएगा। यूपीएमआरसी के एमडी सुशील कुमार ने कहा कि बारादेवी से नौबस्ता तक 5.3 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड सेक्शन में ट्रैक निर्माण पहले ही पूरा किया जा चुका है। समय की बचत के लिए स्टेशनों पर फिनिशिंग और सिस्टम इंस्टॉलेशन का काम भी साथ-साथ चल रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 18:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


सेंट्रल स्टेशन से स्वदेशी कॉटन मिल रैंप तक अप लाइन सुरंग में ट्रैक ढलाई शुरू #SubahSamachar