कानपुर: सिख तीर्थ यात्रियों का जत्था दरबार साहिब अमृतसर के लिए रवाना
गुरुद्वारा बाबा नामदेव समिति एवं सिख पंजाब वेलफेयर सोसाइटी की ओर से सिख तीर्थ यात्रियों को दरबार साहिब अमतृसर के लिए सोमवार को रवाना किया गया। यहां तीर्थयात्रियों ने बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारे लगाए। इस मौके पर शबद कीर्तन का आयोजन भी हुआ। बाबा नामदेव गुरुद्वारे के प्रधान सरदार नीतू सिंह ने बताया कि श्री गुरुतेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहादत शताब्दी वर्ष को समर्पित सफर-ए-सिमरन से शहादत के तहत लगभग 80 संगत को गुरुद्वारा वल्ला साहिब, गुरुद्वारा गुरु के महल, गुरुद्वारा बाबा बकाला साहिब, आनंदपुर साहिब, शीशगंज गुरुद्वारे के दर्शन कराए जाएंगे। इसके बाद चंडीगढ़ से ट्रेन से संगत वापस आए। इस मौके पर अमरजीत सिंह पम्मे, अशोक अरोड़ा, मनजीत सिंह चड्ढ़ा, सुरिंदर पाल सिंह, गुरबख्श सिंह, श्रीचंद असरानी, सरबजीत सिंह रौनक, त्रिलोचन सिंह, शिवकुमार आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 01, 2025, 18:06 IST
कानपुर: सिख तीर्थ यात्रियों का जत्था दरबार साहिब अमृतसर के लिए रवाना #SubahSamachar
