गुरुग्राम: द्वारका एक्सप्रेसवे टोल वसूली शुरू, 29 किलोमीटर सफर के 220 रुपये

द्वारका एक्सप्रेसवे के बिजवासन टोल प्लाजा पर रविवार दोपहर 12 बजे से टोल वसूली शुरू हो गई। लगभग 29 किलोमीटर की दूरी तय करने पर वाहन चालकों को 220 रुपये चुकाने होंगे। 24 घंटे के भीतर आने-जाने पर कुल 330 रुपये खर्च होंगे। टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले लोगों के लिए मासिक पास की सुविधा दी गई है। खेड़कीदौला टोल प्लाजा के पास से लेकर महिपालपुर स्थित शिवमूर्ति तक लगभग 29 किलोमीटर लंबा द्वारका एक्सप्रेसवे दो हिस्सों में बनाया गया है। इसका गुरुग्राम हिस्सा एक साल पहले और दिल्ली हिस्सा दो महीने पहले चालू हुआ था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 17:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


गुरुग्राम: द्वारका एक्सप्रेसवे टोल वसूली शुरू, 29 किलोमीटर सफर के 220 रुपये #SubahSamachar