हिसार में जिंदल टॉवर पर कड़ी की सुरक्षा व्यवस्था, अब सिर्फ मोबाइल ले जाने की अनुमति

जिंदल टॉवर पर चढ़कर खतरनाक स्टंट करने का वीडियो वायरल होने के बाद यहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। अब टॉवर के टॉप फ्लोर पर जाने वाले पर्यटकों को केवल मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति होगी। बैग, खाने-पीने का सामान या अन्य वस्तुएं ऊपर ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। बैग और सामान नीचे तैनात सुरक्षाकर्मियों के पास जमा कराए जा रहे हैं। इसके अलावा लिफ्ट और टॉवर के टॉप फ्लोर पर भी तैनात सुरक्षा गार्ड लगातार निगरानी रख रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 29, 2026, 07:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


हिसार में जिंदल टॉवर पर कड़ी की सुरक्षा व्यवस्था, अब सिर्फ मोबाइल ले जाने की अनुमति #SubahSamachar