Jhansi: 31 जनवरी से फिर मौसम लेगा करवट, हो सकती है बूंदाबादी, एक और पश्चिमी विक्षोभ हो रहा सक्रिय

31 जनवरी से दोबारा से आसमान में बादल छाने के आसार हैं। क्योंकि, एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। आज और कल की बात करें तो आज आसमान में बादल तो छाये रहेंगे पर दो दिन तक बारिश के आसार नहीं है। बुधवार की बात करें तो अधिकतम और न्यूतम तापमान में नौ डिग्री सेल्सियस का अंतर रहा। बुधवार को आसमान में बादल छाये रहे और दोपहर दो बजे के आसपास हल्की धूप निकली लेकिन एक घंटे बाद दोबारा से आसमान में बादल छा गए। शाम के वक्त हवा तेज होने के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बारिश के बाद और आसमान में बादल छाए रहने से लोगों को सर्दी का एहसास हुआ और गर्म कपड़ों के साथ घर से बाहर निकले। बुधवार को अधिकतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस रहा और न्यूनतम तापमान 12.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम वैज्ञानिक डॉ. आदित्य सिंह ने बताया कि आज आसमान में बादल छाए रहेंगे पर बारिश नहीं होगी वहीं शुक्रवार को आसमान कुछ साफ रहने के संकेत हैं। लेकिन, 31 जनवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इस विक्षोभ का असर बुधवार जितना प्रभावी नहीं रहेगा पर बूंदाबांदी होगी। चार फरवरी तक यह विक्षोभ सक्रिय रहने का अनुमान है। इससे किसानों को कोई नुकसान होने की संभावना नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 29, 2026, 04:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: 31 जनवरी से फिर मौसम लेगा करवट, हो सकती है बूंदाबादी, एक और पश्चिमी विक्षोभ हो रहा सक्रिय #CityStates #Jhansi #JhansiWeatherNews #JhansiTemperature #WesternDisturbanceActive #SubahSamachar