औरैया में शिक्षक के घर से हुई लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार, लूटा गया जेवर और नकदी पुलिस ने किया बरामद
शहर के ब्रह्मनगर मोहल्ले में शिक्षक के घर 21 दिन पहले हुई लूट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए। इनमें एक आरोपी शिक्षक की बहन का चालक निकला, उसकी पकड़े गए दोनों बदमाशों से जेल में मुलाकात हुई थी। बदमाशों से पुलिस ने लूट का करीब 35 लाख रुपये कीमत का सोने-चांदी का जेवर और 3.29 लाख नकदी बरामद की है। सदर कोतवाली में सोमवार सुबह एसपी अभिषेक भारती ने मोहल्ला ब्रह्मनगर ओमनगर में दिनदहाड़े शिक्षक के घर हुई लूट का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि 28 दिसंबर को सदर व अजीतमल कोतवाली समेत स्वॉट टीम वाहन चेकिंग कर रही थी। कानपुर-इटावा स्थित पन्हर गांव में नहर के पास चेकिंग कर रही पुलिस पर बाइक सवार बदमाशों ने फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से दोनों बदमाश जमीन पर गिर पड़े। गिरफ्तार कर दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम कन्नौज थाना तालग्राम के गांव पलिया बूंचपुर निवासी सनी दोहरे और हरदोई थाना मल्लावां के गांव देवमानपुर निवासी शुभम कन्नौजिया बताया। एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि लूट की घटना की साजिश थाना मल्लावां के गांव बरहुआ निवासी आलोक शर्मा ने रची थी। वह नौ साल से शिक्षक की बहन गीतू का चालक है। एसपी ने बताया कि उसे पुलिस ने सोमवार को यमुना नदी के पुल से गिरफ्तार कर लिया। तीनों को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। घटना में प्रयोग की गई बाइक, दो तमंचे, छह कारतूस और चार खोखा भी बरामद हुए। पुलिस के अनुसार लूट की वारदात में शामिल शुभम कन्नौजिया पर पहले से गंभीर मामले में पांच मुकदमे दर्ज हैं। सनी के खिलाफ तालग्राम में दहेज और पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज हैं। आलोक के खिलाफ कन्नौज में तीन मामले दर्ज हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 18:42 IST
औरैया में शिक्षक के घर से हुई लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार, लूटा गया जेवर और नकदी पुलिस ने किया बरामद #SubahSamachar
