जालंधर में हथियारों के दम पर दुकान लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार

जालंधर में 18 नवंबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें तीन युवक धारदार हथियारों से एक दुकान को लूटते दिखाई दे रहे थे। इसके बाद कमिश्नरेट पुलिस हरकत में आई। एसीपी नॉर्थ संजय कुमार ने बताया कि वीडियो सामने आते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। थाना डिवीजन नंबर 8 में धारा 304 और 3(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों आरोपी करण सिंह उर्फ नन्नू, करणदीप सिंह और लंदन निवासी रूप को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही लूटा गया कैश और वारदात में इस्तेमाल किए गए धारदार हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 20:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


जालंधर में हथियारों के दम पर दुकान लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार #SubahSamachar