लुधियाना में ट्रांसपोर्टर द्वारा दुकान के बाहर रखा बोरा रिक्शा पर लोड कर फरार हुए चोर

लुधियाना में चोरों के हौंसले पूरी तरह से बुलंद हो चुके है। वारदात को अंजाम देने से पहले चोर अब समय भी नहीं देखते। सुबह सुबह चोरों ने महानगर की होलसेल बिजली मार्केट से सामान चोरी कर लिया। ट्रांसपोर्टर द्वारा दिल्ली से आया सामान दुकान के बाहर रख दिया और चोर रिक्शा पर लोड कर फरार हो गया। सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक युवक पहले दुकान के आस-पास चक्कर काटता है और उसके बाद रिक्शा लेकर आता है और दुकान के बाहर से बिना किसी को बताए बोरा लोड करवा कर फरार हो जाता है। जेपी इलेक्ट्रानिक्स के मालिक जसमीत सिंह मक्कड़ दुकान पर आए तो उन्होंने ट्रांसपोर्टर से सामान पूछा तो उसने दुकान के बाहर बोरा उतारे जाने की बात कही। जब उन्होंने सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो पता चला कि कोई रिक्शा पर बोरा लोड कर फरार हो गया है। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी थाना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। जेपी इलेक्ट्रानिक्स के मालिक जसमीत सिंह मक्कड़ ने बताया कि उनका होलसेल इलेक्ट्रानिक्स का कारोबार है। दिल्ली से उनका सामान आता है और दिन में बाजार के अंदर बड़ी गाड़ियों की नो एंट्री होती है तो ट्रांसपोर्टर सुबह ही सभी दुकानदारों के बोरे दुकान के बाहर ही रखवा देता है। बुधवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे ट्रांसपोर्ट की गाड़ी दुकान के बाहर बोरा उतार कर चली गई। कुछ समय बाद एक युवक आया और दुकान के बाहर पड़ा बोरा देख आगे चला गया। पूरी रैकी करने के बाद वह एक रिक्शा लेकर आता है और रिक्शा पर उक्त बोरा लोड कर चला जाता है। जसमीत मक्कड़ ने बताया कि जब उन्होंने दुकान पर आकर ट्रांसपोर्टर से सामान आने के बारे में पूछा तो उसने कह दिया कि सामान तो सुबह ही उतार गया था। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो पता चला कि बोरा चोरी हो चुका है। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2025, 14:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


लुधियाना में ट्रांसपोर्टर द्वारा दुकान के बाहर रखा बोरा रिक्शा पर लोड कर फरार हुए चोर #SubahSamachar