Bilaspur: बिलासपुर में कांग्रेस की बैठक में जमकर हुआ हंगामा, प्रदेश अध्यक्ष के सामने उजागर हुई गुटबाजी

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के गुरुवार कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई। बैठक संविधान बचाओ रैली की तैयारियों की समीक्षा के लिए रखी गई थी, लेकिन इसमें कार्यकर्ताओं ने सरकार में अनदेखी, संगठन में भितरघात आदि के मुद्दों को जोरशोर से प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के सामने रखा। बैठक में गुटबाजी भी जमकर हुई। कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने नेताओं के पक्ष में जमकर नारेबाजी की। बैठक के बीच में गुटों के बीच तीखी बहस भी दिखी। नौबत नोकझोंक तक जा पहुंची। वरिष्ठ नेताओं की मध्यस्थता के बाद मामला शांत हुआ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 01, 2025, 13:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Bilaspur: बिलासपुर में कांग्रेस की बैठक में जमकर हुआ हंगामा, प्रदेश अध्यक्ष के सामने उजागर हुई गुटबाजी #SubahSamachar