धनघटा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया 112 की उपयोगिता
धनघटा तहसील गेट के सामने बुधवार को नंबर एक सेवाएं अनेक के तहत 112 हेड ऑफिस लखनऊ इंस्पेक्टर अमित कुमार शुक्ला के नेतृत्व में एक नुक्कड़ नाटक खेला गया। इस नाटक के माध्यम से टोल फ्री नंबर 112 के बारे में विस्तार से मौजूद ग्रामीणों को समझाया गया। उक्त नाटक में अभिनय के माध्यम से यह समझाने का प्रयास किया गया कि किस प्रकार टोल फ्री नंबर 112 विभिन्न घटनाओं में उपयोगी है। अभिनय कर रहे कलाकारों ने अपने अभिनय के माध्यम से लोगों को समझाया कि 112 पर काल कर आम जनमानस छेड़छाड़, मारपीट, सड़क दुघर्टना आदि जैसी अन्य अनेक समस्याओं से निजात पाने के लिए त्वरित प्रशासनिक सहायता प्राप्त कर सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 25, 2025, 12:55 IST
धनघटा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया 112 की उपयोगिता #SubahSamachar
