एनआईटी हमीरपुर में हुआ नवीनीकृत डाकघर का उद्घाटन
पूरे हिमाचल में चार नवीनीकृत डाकघर खोले जाएंगे, जिसमें पहला पालमपुर स्थित कृषि विश्वविद्यालय और दूसरा मंगलवार को हमीरपुर एनआईटी में खोला गया। इसके अलावा तीसरा सोलन जिला के सनावर स्कूल में तथा चौथा नवीनीकृत डाकघर विश्वविद्यालय शिमला में खोला जाएगा। खास बात यह है कि इन डाकघरों में कॉफी की चुसकियों के साथ खेल का लुत्फ भी उठा सकेंगे। इस कड़ी में एनआईटी हमीरपुर में मंगलवार को नवीनीकृत डाकघर का उद्घाटन मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल हिमाचल डाक परिमंडल संजय सिंह ने किया। इस मौके पर एनआईटी के प्रभारी निदेशक प्रो. अनूप कुमार भी उपस्थित रहे। संजय कुमार ने कहा कि डाकघर में यूं तो लोग अपनी चिट्ठी या अन्य पत्र भेजने के लिए जाते हैं। लेकिन हमीरपुर एनआईटी में खुले में नवीनीकृत डाकघर की एक ही छत के नीचे कॉफी, लुडो व चैस खेलने की सुविधा, पुस्तक पढ़ने व फ्री वाईफाई की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। यदि कोई पार्सल भेजना चाहता है तो वह भी भेज सकता है। अब डाकघर केवल चिट्ठी लाने व ले जाने तक सीमित नहीं हैं। उन्होंने कर्मचारियों को नसीहत दी कि वह बच्चों सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें। उन्होंने कहा कि डाक घर का दायरा बढ़ रहा है। इस मौके पर उन्होंने डाकघर की दीवारों पर की गई चित्रकारी की सराहना करते हुए चित्रकारी करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर कर्मचारियों ने कहा कि यहां पर 20 से 30 किलो का पार्सल भेजने की सुविधा नहीं है तो उन्होंने आश्वासन दिया कि इसके लिए पैकेज कैरट उपलब्ध करवा दिए जाएंगे ताकि विद्यार्थियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इस मौके पर शिव चौहान, प्रवीण कुमार निदेशक डाक सेवाएं, हिमाचल प्रदेश डाक परिमंडल भी उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 23, 2025, 16:47 IST
एनआईटी हमीरपुर में हुआ नवीनीकृत डाकघर का उद्घाटन #SubahSamachar
