नाै दिवसीय शिमला विंटर कार्निवल का आगाज, देखिए सहायक निदेशक और लोक कलाकार से विशेष बातचीत
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के माल रोड पर बुधवार को विंटर कार्निवल का आगाज महानाटी व सांस्कृतिक परेड के साथ हुआ। कार्निवल का आयोजन एमसी शिमला की ओर से जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से किया जा रहा है। कार्निवल को लेकर अमर उजाला ने सहायक निदेशक (निष्पादन कला/ललित कला) अनिल हारता व वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर एवं लोक कलाकार डॉ. जोगेंद्र हाब्बी से विशेष बातचीत की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2025, 15:02 IST
नाै दिवसीय शिमला विंटर कार्निवल का आगाज, देखिए सहायक निदेशक और लोक कलाकार से विशेष बातचीत #SubahSamachar
