पंजाब के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वोटिंग मशीनों के जिला स्तरीय गोदाम का किया निरीक्षण
भारतीय चुनाव कमिश्न नई दिल्ली की हिदायतों पर पंजाब के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी सक्तर सिंह बल द्वारा आज जिला प्रबंधकीय कांपलेक्स मलिकपुर पठानकोट में वोटिंग मशीनों, वीवी पैटज के जिला स्तरीय गोदाम का निरीक्षण किया गया। उनके साथ अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी-सह-अतिरिक्त उपायुक्त (जी) संजीव शर्मा पीसीएस, चुनाव तहसीलदार सरबजीत सिंह, चुनाव कानूनगो योगेश सिंह, जिला चुनाव कार्यालय के कर्मचारी, अन्य अधिकारी और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। सक्तर सिंह ने ईवी ऐमज वेयर हाऊस की लाग बुक चेक करने के साथ स्टाक रजिस्टार्ड की जांच की। उन्होंने वेयरहाउस में लगे फायर एक्सटिंग्विशर और दूसरी व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया। उन्होंने कहा कि वेयरहाउस में वोटिंग मशीनों के रखरखाव में चुनाव आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है, जिसकी उन्होंने तारीफ भी की। इस मौके पर उन राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ ईवीएम के इस्तेमाल को लेकर भी बातचीत हुई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2025, 10:01 IST
पंजाब के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वोटिंग मशीनों के जिला स्तरीय गोदाम का किया निरीक्षण #SubahSamachar
