Meerut: जिम में करंट लगने से युवक की मौत के मामले में निष्पक्ष जांच की गुहार लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचा जिम संचालक
मेरठ। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के केले वाली गली के रहने वाले जिम संचालक गुरूवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने जिम में करंट लगने से युवक की मौत होने के मामले में निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई। जिम संचालक काशिफ अली का कहना है कि उनका बिग बॉस फिटनैस के सामने जिम हैं, जिसमें अमन नाम के युवक की 6 जून को कसरत करते समय कूलर में आ रहे करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी और उन दिनों वो कूल्हे की हड्डी टूटने के कारण घर पर थे। काशिफ ने बताया कि इस मामले में अमन के परिजनों से समझौता हो गया था, लेकिन उसके बावजूद भी अमन के परिजन लगातार दबाव बनाकर धमकी दे रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 21:08 IST
Meerut: जिम में करंट लगने से युवक की मौत के मामले में निष्पक्ष जांच की गुहार लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचा जिम संचालक #SubahSamachar
