'गोली से फट गया था फेफड़ा...', पड़ोस ने इसलिए नेकपाल को मार डाला; 'कातिल' का चौंकाने वाला कबूलनामा
मुरादाबाद के मझोला थाना इलाके में बुधवार रात करीब नौ बजे फर्मकर्मी नेकपाल की हत्या करने के बाद भागे मुख्य आरोपी अमन को पुलिस ने सात घंटे बाद बाद मुठभेड़ में दबोच लिया उसके पैर में गोली लगी है। उसने पूछताछ में कबूला है उसे अपनी हत्या का डर सता रहा था इसलिए उसने नेकपाल को मार डाला। पुलिस ने अमन के पिता राजू और राजा के गेंदा लाल को भी गिरफ्तार कर लिया है। मझोला के लाइनपार एकता कॉलोनी प्रीतम निवासी नेकपाल (23) की बहन को दो माह पहले पड़ोस में रहने वाला अमन अपने साथ ले गए था। परिवार के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी तो आरोपी ने उसी दिन शाम को नेकपाल की बहन को घर छोड़ दिया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 20:31 IST
'गोली से फट गया था फेफड़ा', पड़ोस ने इसलिए नेकपाल को मार डाला; 'कातिल' का चौंकाने वाला कबूलनामा #SubahSamachar
