17 डिग्री सेल्सियस पहुंचा, सर्द हवा की बीच कड़ाके की ठंड से बढ़ी परेशानी
ठंड और गलन का सितम सोमवार को भी बना रहा। इस बीच अधिकतम तापमान में गिरावट आई है और तापमान 17 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है। आसमान में बादल छाए रहने और सर्द हवा चलने से कड़ाके की ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। इस बीच स्कूल- काॅलेजों में एक जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी गई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी ठंड और गलन से राहत मिलने के आसार नहीं है। पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सोमवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाया रहा। इसके साथ ही सर्द हवा चलती रही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 18:49 IST
17 डिग्री सेल्सियस पहुंचा, सर्द हवा की बीच कड़ाके की ठंड से बढ़ी परेशानी #SubahSamachar
