अंतरजनदीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिद्वंदी टीम को पराजित करने के लिए बहाया पसीना

सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों के बच्चों की अंतर जनदीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिद्वंदी टीम को पराजित करने के लिए जमकर पसीना बहाया। क्रीड़ा भारती की तरफ से शनिवार को अंतर जनदीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन एस आर एस इंटरनेशनल स्कूल में किया गया। प्रतियोगिता दो आयु वर्ग में की गई। इसमें 14 वर्ष और 17 वर्ष आयु वर्ग के सीबीएसई से संबद्ध 20 स्कूलों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतिद्वंदी टीम के खिलाड़ियों को पराजित करने के लिए जमकर पसीना बहाया। स्कूल के चेयरमैन जीबी सिंह, प्रबंध निदेशक वीरेंद्र सिंह व निदेशक पुनीत सिंह ने कबड्डी में प्रतिभाग कर रहे सभी टीम के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेलों में भाग लेने से शरीर स्वस्थ रहता है। इसलिए सभी को खेलों में प्रतिभाग करना चाहिए। रेफरी की भूमिका पुरुजीत सिंह निभा रहे हैं। प्रतियोगिता की शुरुआत सरस्वती के चित्र आगे दीप जलाकर की गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 20:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


अंतरजनदीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिद्वंदी टीम को पराजित करने के लिए बहाया पसीना #SubahSamachar