उपजिलाधिकारी की पहल, वृद्ध को कंबल के साथ मिला परिवार का स्नेह
दिसंबर की कड़ाके की पड़ने वाली ठंड में रात्रि भ्रमण के दौरान उपजिलाधिकारी नरवल विवेक कुमार मिश्रा की मानवता की मिसाल देखने को मिली। हाथीपुर अंडरपास के नीचे लेटे वृद्ध शिवदयाल पुत्र छेदी को कंबल दिया गया और उनकी सुध ली गई। वृद्ध की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी लेकिन प्रशासनिक पहल ने उन्हें उनके परिवार से मिलाने का मार्ग बनाया। शिवदयाल ग्राम बिरसिंहपुर भाऊपुर तहसील सदर कानपुर नगर के निवासी हैं अविवाहित जीवन बिताने वाले शिवदयाल अपनी बहन ननकी पत्नी ननकू के पास रहते थे। उपजिलाधिकारी ने उन्हें ऑटो से सुरक्षित गांव पहुंचाया और बहन के सुपुर्द किया। वृद्ध के परिवार में उल्लास का वातावरण है बहन और परिजन ने उप जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया। यह घटना प्रशासन की संवेदनशीलता और मानवीय दृष्टिकोण का जीवंत उदाहरण बन गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 18:59 IST
उपजिलाधिकारी की पहल, वृद्ध को कंबल के साथ मिला परिवार का स्नेह #SubahSamachar
