सरकाघाट: छात्रा ने चालक और एचआरटीसी की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, चालक निलंबित
एचआरटीसी सरकाघाट व चालक की कार्यप्रणाली पर एक छात्रा ने वीडियो बना कर कई सवाल उठाए हैं। छात्रा ने वीडियो सोशल मीडिया में जारी कर रूट पर भेजी बस को मनमाने तरीके से बीच रास्ते से ही वापस मोड़ने के आरोप लगाए हैं। मामला संज्ञान में आने के बाद निगम प्रबंधन ने चालक को निलंबित कर दिया है। छात्रा का कहना है कि सर्दी के मौसम में छात्राएं निगम की लापरवाही के चलते अंधेरे में बीच जंगल के रास्ते पैदल घर पहुंच रही हैं। छात्रा ने वायरल वीडियो में आरोप लगाया है कि परिवहन निगम सरकाघाट से शाम पांच बजे पंडोल रूट पर चलने वाली बस समय पर नहीं चलाकर बगड़ा गलू में ही बस रोकी जा रही। इससे आगे जाने वाले कुछ यात्रियों जिनमें केवल स्कूल के दो तीन विद्यार्थी ही हैं, सभी को करीब पांच किलाेमीटर पैदल चल कर रात 8:00 बजे अपने घर झंझैल पहुंचना पड़ रहा है। इस संबंध में परिवहन निगम प्रबंधन सरकाघाट से भी शिकायत की गई। प्रबंधन ने उन्हें आश्वासन दिया कि बस तय रूट तक जाएगी। एचआरटीसी सरकाघाट के आरएम अनिल शर्मा ने कहा कि वायरल वीडियो शनिवार का हैं। वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद से चालक को निलंबित कर दिया गया है। चालक का तर्क था कि बस लंबी व चौड़ी होने के कारण आगे नहीं जा रही तो इस संबंध में वह उच्चाधिकारियों को अवगत करवा सकता था, लेकिन नहीं करवाया गया। तय रूट का निरीक्षण कर यदि सच में सड़क में खामी पाई जाती है तो लोक निर्माण विभाग से इसमें सुधार करवाने बारे कहा जाएगा। फिलहाल रूट पर व्यवस्था बना दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 11:28 IST
सरकाघाट: छात्रा ने चालक और एचआरटीसी की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, चालक निलंबित #SubahSamachar
