हिसार: सरकारी अस्पताल के डाॅक्टर दो दिन की पूर्ण हड़ताल पर,अग्रोहा मेडिकल के चिकित्सकों ने संभाली ओपीडी की कमान
हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज (एचसीएमएस) एसोसिएशन ने वरिष्ठ चिकित्साधिकारियों (एसएमओ) की सीधी भर्ती का विरोध में हड़ताल कर ओपीडी बंद कर दी।हड़ताल के दौरान ओपीडी, इमरजेंसी, एमएलआर, पोस्टमार्टम संबंधी कार्यों का भी बहिष्कार किया गया। व्यवस्था बनाने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने अग्रोहा के 16 चिकित्सकों तथा पीजी स्टूडेंट का सहारा लिया। एसोसिएशन के कार्यकारी जिला प्रधान डॉ. मनीष पूनिया ने बताया कि एसएमओ के स्वीकृत 644 पदों में से करीब 200 पद अब भी खाली हैं, जिनमें से 160 पद सेवा नियमों में संशोधन न होने के कारण लंबित हैं। संशोधित एसीपी संरचना को मुख्यमंत्री और वित्त विभाग की मंजूरी मिलने के बावजूद अधिसूचना जारी नहीं की गई। एसोसिएशन की राज्य कार्यसमिति ने राज्य सरकार पर कैडर से जुड़े लंबित मुद्दों की अनदेखी का आरोप लगाया। समिति ने कहा कि इससे होने वाली असुविधा के लिए सरकार ही जिम्मेदार है। अग्रोहा से बुलाए 16 चिकित्सक सीएमओ डॉ. सपना गहलावत और पीएमओ डॉ. रीना जैन ने वैकल्पिक उपाय कर दिए हैं। डॉ. जैन ने बताया कि महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज (एमएएमसी) अग्रोहा से 16 चिकित्सकों की टीम बुलाई गई है। बीएएमएस को प्रसव कक्ष में लगाया गया है। पीजी और डीआरपीएम कक्षाओं के प्रशिक्षु चिकित्सक ओपीडी और आईपीडी में मरीजों का इलाज करेंगे। एमएएमसी अंकित ने बताया कि अग्रोहा से सोमवार को हिसार, सिरसा और फतेहाबाद के जिला नागरिक अस्पतालों में चिकित्सक भेजे जा रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 08:44 IST
हिसार: सरकारी अस्पताल के डाॅक्टर दो दिन की पूर्ण हड़ताल पर,अग्रोहा मेडिकल के चिकित्सकों ने संभाली ओपीडी की कमान #SubahSamachar
