अबकी कर्मनाशा में बसा छान पाथर बना आकर्षण का केंद्र, VIDEO

वनांचल क्षेत्र के पंडी जंगलों में स्थित छानपाथर जलप्रपात अब प्रकृति प्रेमियों और साहसिक पर्यटकों के लिए अबकी भी आकर्षण का केंद्र बन गया है। कर्मनाशा नदी की कलकल करती धाराएं जब चट्टानों से गिरती हैं, तो यह दृश्य मन को मोह लेता है। बिहार और प्रदेश की सीमा पर स्थित यह जलप्रपात दोनों राज्यों के पर्यटकों को अपनी ओर खींचती हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 21:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


अबकी कर्मनाशा में बसा छान पाथर बना आकर्षण का केंद्र, VIDEO #SubahSamachar