Solan: एनएसएस स्वयं सेवियों ने डमरोग गांव में चलाया स्वच्छता अभियान
राजकीय महाविद्यालय सोलन में चल रहे एनएसएस में स्थानीय गोद लिए गए गांव डमरोग में चल रहे एनएसएस विशेष आवासीय शिविर के पांचवें दिन स्वच्छता का संदेश गूंजा। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. घनश्याम सिंह सोनी के कुशल नेतृत्व में लगभग 100 स्वयं सेवियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ गांव में सघन स्वच्छता अभियान चलाया। स्वयं सेवियों ने टोलियों में बंटकर गांव की गलियों, सार्वजनिक स्थलों और नालियों की सफाई की। प्लास्टिक कचरे का उचित निस्तारण कर ग्रामीणों को स्वच्छता का महत्व समझाया। सफाई अभियान के दौरान स्वयंसेवकों ने पूरे गांव में जागरूकता रैली निकाली। 'स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत' और 'गंदगी भगाओ, बीमारी मिटाओ' जैसे गगनभेदी नारों के साथ ग्रामीणों को अपने आसपास का वातावरण साफ रखने के लिए प्रेरित किया। स्वयंसेवकों ने स्थानीय निवासियों से बातचीत कर उन्हें कचरा प्रबंधन और स्वच्छता से होने वाले स्वास्थ्य लाभों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ. घनश्याम सिंह सोनी ने स्वयं सेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है। उन्होंने डमरोग के निवासियों से अपील की कि वे इस अभियान को निरंतर जारी रखें ताकि गांव एक आदर्श स्वच्छ गांव के रूप में विकसित हो सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 22, 2025, 15:21 IST
Solan: एनएसएस स्वयं सेवियों ने डमरोग गांव में चलाया स्वच्छता अभियान #SubahSamachar
