Sirmour: सड़क पर खड़े वाहनों के कारण लगा रहा जाम, लोग परेशान
नाहन के रानीताल के चारों ओर सड़क पर अवैध रूप से वाहन पार्क किए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक निवास से सटी सड़क पर रोजाना दर्जनों वाहन पार्क होने से सड़क संकरी हो रही है। दोनों ओर से वाहन आने की सूरत में सड़क पर जाम जैसी स्थिति पैदा हो जाती है। ऐसा ही कुछ नजारा रविवार की सुबह और दोपहर में यहां देखने को मिला। दोनों ओर से वाहन आने की सूरत में पास देने की जगह नहीं मिली और वाहन चालकों को वाहन निकालने के लिए काफी माथापच्ची करनी पड़ी। इससे लोग भी परेशान रहे। स्थानीय निवासी अमिता, कमलेश, टुन्नु, मुकेश आदि ने पुलिस प्रशासन से सख्ती से सड़क से वाहन हटाने की मांग की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 17:41 IST
Sirmour: सड़क पर खड़े वाहनों के कारण लगा रहा जाम, लोग परेशान #SubahSamachar
