Sirmour: कफोटा स्कूल में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर बटोरीं तालियां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कफोटा में मंगलवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इसमें हाटी समिति से भाव सिंह कपूर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभांरभ किय। इसके बाद प्रधानाचार्य ने वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखा। तत्पश्चात विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करके अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया। अंत में मुख्यातिथि ने मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 23, 2025, 16:42 IST
Sirmour: कफोटा स्कूल में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर बटोरीं तालियां #SubahSamachar
