दालमंडी में दुकानदारों और किराएदारों ने किया विरोध, VIDEO
दालमंडी चौड़ीकरण में भवन संख्या सीके 43/40 भवन स्वामी द्वारा भवन को रजिस्ट्री करवाने के बाद पीडब्ल्यूडी को बेच दिए गया। भवन का नाम लक्ष्मी कटरा रहा। उस कटरे में लगभग 12 से 15 दुकानदार किराए पर रह रहे थे, उनको पूर्व से किसी भी प्रकार की सूचना नहीं दी गई। रविवार की सुबह भरी पुलिस बल के साथ पीडब्ल्यूडी की टीम पहुंची और करवाई के लिए लाल निशान लगाया गया। दुकानदार और किराएदार विरोध पर उतर गए। मामला थाना चौक पहुंचा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 16:04 IST
दालमंडी में दुकानदारों और किराएदारों ने किया विरोध, VIDEO #SubahSamachar
