Shimla: मारपीट के आरोपी डॉक्टर के पक्ष में उतरा रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन, कही ये बात
रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने मारपीट के आरोपी डॉक्टर के पक्ष में संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि वायरल वीडियो में सिर्फ एक पक्ष ही नजर आ रहा है, जबकि मारपीट तक नौबत तब आती है, जब दोनों पक्ष की गलती हो। इस पूरे मामले को लेकर चिकित्स्क ने कॉलेज प्राचार्य, एमएस को लिखित में शिकायत दी है, जिसमे मरीज पर बदतमीजी करने, माता पिता को अपशब्द कहने, जान से मरने की धमकी तक देने के आरोप लगाए गए हैं। आरडीए ने इस मामले को लेकर की जा रही जांच की रिपोर्ट आने तक इंतजार किया जाएगा, आरडीए इसमें प्रशासन और कमेटी को हर तरह से सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच की जाए और डॉक्टर को अपनी बात रखने का मौका दिया जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 23, 2025, 17:05 IST
Shimla: मारपीट के आरोपी डॉक्टर के पक्ष में उतरा रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन, कही ये बात #SubahSamachar
