Shimla: ईविल आई वाली राखी बनाई रक्षाबंधन के लिए बहनों की पहली पसंद
रक्षाबंधन पर बाजार में राखियां सजना शुरू हो गई हैं। रविवार को लोअर बाजार में खरीदारी करने के लिए महिलाओं की खूब भीड़ रही। इस रक्षाबंधन पर भाइयों को बुरी नजर से बचाने के लिए ईविल आई वाली राखियां बहनों की पहली पसंद बनी हुई हैं। इस वजह से इन राखियों की मांग एकाएक बढ़ गई है। बाज़ार में यह राखियां 30 रुपये से 100 रुपये तक बिक रही हैं। इसके अलावा इस बार खास तौर पर अमेरिकन डायमंड वाली राखियां भी बिक्री के लिए लाई गई है, जिनका मूल्य 300 रुपये तक है। वहीं, छोटे बच्चों के लिए लाइट और कई तरह के कार्टून की राखियां बाजार में मौजूद हैं। राखी विक्रेता आशीष ने बताया इस साल सबसे अधिक मांग बाजार में ईविल आई वाली राखियों की है। दिल्ली से खास तौर पर इन राखियों का स्टॉक मंगवाया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 27, 2025, 15:14 IST
Shimla: ईविल आई वाली राखी बनाई रक्षाबंधन के लिए बहनों की पहली पसंद #SubahSamachar